छत्तीसगढ़। सक्ती जिले के डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मेंटेनेंस कार्य के दौरान मजदूरों को ले जा रही एक लिफ्ट करीब 40 मीटर की ऊंचाई से अचानक नीचे गिर गई। इस घटना में 04 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 06 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस दुर्घटना में मरने वालों में
बबलू गुप्ता 20 साल उत्तर प्रदेश, रविंद्र कुमार 36 साल झारखंड, मिश्रीलाल देवांगन 36 साल सोनभद्र उत्तर प्रदेश, अंजनी कनौजिया 35 साल सोनभद्र उत्तर प्रदेश
