ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने फिर निभाई समाजसेवा की मिसाल — तीन बेटियों को मिला विवाह सहयोग, संस्था की पहल पूरे प्रदेश के लिए बनी प्रेरणा!

भिलाई। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सिर्फ परिवहन ही नहीं, सामाजिक जिम्मेदारी निभाने में भी यह संस्था सबसे आगे है।
अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ के निर्देश पर एसोसिएशन ने तीन जरूरतमंद बेटियों के विवाह हेतु प्रत्येक को ₹25,000 की नगद सहायता प्रदान की।

सहायता प्राप्त करने वाली कन्याएँ—

  • सौ.का. स्वेता – पिता: श्री मदन सिंह, सेक्टर-11 खुर्सीपार
  • सौ.का. नेहा – पिता: श्री रमेश तिवारी, जोन-2 खुर्सीपार
  • सौ.का. पूर्वा महार – पिता: श्री नंद किशोर

एसोसिएशन ने सहयोग के साथ तीनों परिवारों को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएँ भी दीं।


समाज में नई पहचान बना रहा यह सराहनीय कदम

एसोसिएशन की यह निरंतर मदद समाज में एक अलग मुकाम बना रही है।
बेटियों के विवाह में सहयोग देने की यह परंपरा लोगों से आशीर्वाद और सम्मान भी अर्जित कर रही है।

यह पहल न सिर्फ भिलाई, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की संस्थाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।
साथ ही, एसोसिएशन के साथ काम कर रहे कर्मचारी भी इस मानवीय सोच से प्रेरित होकर, जरूरत पड़ने पर मिलने वाली आर्थिक सहायता से स्वयं को सुरक्षित और मजबूत महसूस करते हैं।


कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख सदस्य

  • अध्यक्ष: इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’
  • संरक्षक: प्रभुनाथ मिश्रा, महेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, बलजिंदर सिंह बिल्ला
  • कार्यकारिणी अध्यक्ष: अनिल चौधरी
  • महासचिव: मलकित सिंह ‘लल्लू’
  • कोषाध्यक्ष: जोगा राव

अन्य सदस्य: सुनील चौधरी, पंकज सिंह, शहनवाज़ कुरैशी, सोम सिंह, वाजिद अंसारी, सुनील यादव, रिज्जू सिंह, गुरप्रीत सिंह, रमन राव, गुरमीत सिंह, इंद्रजीत चिंटू आदि


Exit mobile version