अमर सिंह अध्यक्ष तथा किशोर साहु महासचिव पद पर निर्वाचित ।
बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ का आंतरिक चुनाव 7 दिसम्बर को सम्मपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर अमर सिंह ने निरंजन कुमार को हराया। वही महासचिव पद पर किशोर कुमार साहु ने अपने प्रतिद्वंदी ओम प्रकाश मार्कोले को हराया।
चुनाव अधिकारी सुनील शर्मा सहित 5 सदस्यीय कमिटी के देख रेख में चुनावी प्रक्रिया पुर्ण हुई। सुबह 11.30 बजे से लेकर संध्या 4 बजे तक मतदाताओं ने लाईन में लगकर मतदान किया। अध्यक्ष पद के लिए कुल 820 मतदाताओं में से 68% ने मतदान किया। अमर सिंह को 67 प्रतिशत तथा निरंजन कुमार को 33 प्रतिशत मत प्राप्त हुआ। वही महासचिव पद के लिए किशोर साहु को 63 प्रतिशत तथा ओमप्रकाश मार्कोले को 37 प्रतिशत मत प्राप्त हुए।
कोषाध्यक्ष पद पर नवीन कुमार मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।
दोनो प्रत्याशी पहले राउण्ड से लेकर अंतीम राउण्ड तक लगातार बढ़त बनाए रहे।
निर्वाचित पदाधिकारियों के लिए चुनौतियाँ
1 . बीएकेएस को ग्राउण्ड पर और मजबूत करना, संगठन की गतिविधि को कर्मचारियों के बीच ले जाना।
2 . बीएसपी तथा सेल प्रबंधन की निगेटीव कर्मचारी विरोधी भूमिका को हर फोरम पर उठाना।
3 . संगठन के विरोध कार्यक्रम को लगातार आयोजित करवाना।
4 . बीएसपी प्रबंधन के विरुद्ध, सभी जायज मूद्दो पर न्यायालय में मुकदमा दर्ज करवाना।
5 . कर्मचारियों के सभी जायज मूद्दे जैसे वेज रीविजन, एरियर, इंसेंटीव, बोनस, स्थांतरित कर्मचारियों के मुद्दो के लिए संघर्ष तेज करना।
6 . बीएसपी कर्मियों के लोकल मूद्दो को हल कराने के लिए बीएसपी प्रबंधन पर दवाब डालना तथा नही मानने पर आंदोलन तेज करना।
आगे निर्वाचित वर्किंग कमिटी में से उपाध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, उपमहासचिव, उप कोषाध्यक्ष तथा सचिव पद के लिए आंतरिक चुनाव होगा । जिसमें निर्वाचित वर्किंग कमिटी मेंबर मतदाता होंगे।
बयान
अब निर्वाचित पदाधिकारियों के उपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि वह अपने सदस्यों द्वारा दिए गए भरोसा को कायम रखे। लोकतंत्र की यही खुबसुरती है कि आप अपने मत के द्वारा अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करते है। हमारी टीम ने निष्पक्ष चुनाव कराने का शत प्रतिशत प्रयास किया है, जिसमें हम सफल रहे।
सुनील शर्मा,
निर्वाची पदाधिकारी, बीएकेएस भिलाई
