ग्रामीणों से अपने अपने घरों में जल संचय हेतु सोख्ता निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया
जल संरक्षण के लिए सामूहिक भागीदारी आवश्यक
दुर्ग। गांव गांव में पानी बचाने हेतु रिचार्ज पिट सोख्ता का निर्माण किया जा रहा है दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने आज ग्राम कातरो में जिला पंचायत दुर्ग द्वारा जल संरक्षण के उद्देश्य से संचालित “एक–एक बूंद पानी बचाने” हेतु रिचार्ज पिट निरीक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल परिसर तथा हितग्राहियों के घरों में बनाए गए रिचार्ज पिट (सोख्ता) का स्थल निरीक्षण कर कार्य की प्रगति, प्रभाव और उपयोगिता का अवलोकन किया।
इस दौरान अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ रचनात्मक चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए तथा जल संरक्षण के प्रति जनजागरण को और मजबूत करने की अपेक्षा रखी। विधायक ललित चंद्राकर ने उपस्थित जन समुदाय से अपने अपने घरों में सोखता निर्माण करने की अपील की जिससे वर्षा के जलो को संरक्षण कर सके और आने वाले दिनों में जल संकट का सामना कर सके।

इस दौरान विधायक ललित चंद्राकर ने अधिकारी कर्मचारी को निर्देशित करते हुए जल संचय की दिशा में अभिनव पहल जल संचय की विभिन्न गतिविधियां संचालित करने जैसे – पौध-रोपण, जल स्रोतों का पुनर्जीवन, ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम चलाने, स्कूलों में बच्चों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने, ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब, नदियों पर छोटे बांध निर्माण एवं नदियों के संरक्षण के लिए जलधारा के आसपास फलदार पौधों के रोपण और जैविक खेती को प्रोत्साहित करने, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
अपने संबोधन में विधायक ललित चंद्राकर ने कहा धर का पानी घर में और खेत का पानी खेत में रोकना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है जल ही जीवन है इसके उपयोगिता को समझते हुए ठोस कदम उठाने होंगे कम बजट में भी प्रभावी जल संरक्षण संभव है।
पहले प्राकृतिक रूप से जल संरक्षण हो जाता था लेकिन बढ़ते सर्मेंटीकरण के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है ऐसे में जागरूक और सहभागिता अत्यंत आवश्यक है अनिवार्य रूप से हम सभी को अपने अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग को अपनाना होगा।
उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों से भी अपील की है कि वे जल संरक्षण की दिशा में सक्रिय योगदान दें और प्रदेश में अभियान के दौरान इसे एक जन-आंदोलन बनाएं। जल संवर्धन की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में भूजल स्तर बढ़ाने तथा वर्षा जल को संरक्षित करने हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर उपस्थित रहे — जिला पंचायत CEO बजरंग दुबे, जनपद पंचायत CEO रूपेश पांडे, सरपंच जितेन्द्र सोनी, उपसरपंच श्रीमती पुष्पलता साहू, मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर, महामंत्री चंदु देवांगन एवं प्रवीण यदु, मंडल उपाध्यक्ष विमला कामड़े, उतई सोसायटी अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा, पंच रोहनीकांत, करगाडीह सरपंच करण सेन, पाऊवारा सरपंच मीना यादव, बोरिगाराका सरपंच चुम्मन यादव सहित छबि साहू, कन्हैया साहू, विजय चंद्राकर, तारकेश्वर साहू, कविता सेन, हेमा साहू, सरस्वती साहू और गिरधर यादव एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




