भिलाई। हुडको स्थित ठीक श्रीराम चौक के पास मुख्य मार्ग पर रेत, ईट गिट्टी डाल कर अवैध कब्जा कर बिल्डिंग मैटेरियल बेचने की पुरी तैयारी कर ली गई है जो व्यक्ति यह हिमाकत कर रहा है उसका अवैध कब्जा डी ए वी पब्लिक स्कूल वाली मुख्य सडक पर भी है और हुडको मे आपसी प्रतिस्पर्धा के कारण वह अपने व्यवसाय का विस्तार करते हुए अवैध ज़मीन पर पक्का निर्माण कर अपने कार्य को अंजाम देना चाह रहा है वंही पर चलित हाथ ठेले के माध्यम से भेल बेचने का काम अवधेश शर्मा एंव उसकी पत्नी सरिता शर्मा करती है उनका कब्जा नही है वे लोग वंहा सिर्फ शाम को खडे खडे व्यवसाय करते हैं बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर की धमकी एंव उपरोक्त जगह तीन लाख मे खरीदे जाने की बात पर अवधेश शर्मा ने पुलिस मे गाली गलौज एंव जान से मारने की धमकी कि शिकायत भी भिलाई नगर थाने मे की है, थाने से उसे धारा 174 बी एन एस का मेमो दे कर कोर्ट जाने की सलाह दी गई है जिस पर नजूल न्यायालय मे नजूल भूमि को बेचने की शिकायत अवधेश शर्मा ने की है,उधर रहवासियों का कहना है कि श्रीराम चौक हुडको का व्यस्तम चौक है यंहा इस तरह से बिल्डिंग मैटेरियल का व्यापार करने से यातायात बाधित होगा इसलिए निगम प्रशासन तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए समय रहते अवैध निर्माण होने से रोके।





