Saturday, January 17, 2026

SI की पत्नी ने IPS डांगी पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, कहा – 7 साल से कर रहे उत्पीड़न; अब DGP ने बनाई दो सदस्यीय जांच समिति

DGP अरूणदेव गौतम ने गठित की जांच समिति – IG डॉ. आनंद छाबड़ा और DIG मिलना कुर्रे करेंगे जांच

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सनसनी मच गई है। एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न और शारीरिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला ने कहा है कि डांगी पिछले सात वर्षों से उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं। इस गंभीर मामले में अब पुलिस मुख्यालय ने दो सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है।

सात साल से शोषण का आरोप

बिलासपुर में पदस्थ एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने डीजीपी को दिए पत्र में आरोप लगाया कि वर्ष 2017 में जब रतनलाल डांगी कोरबा में एसपी थे, तभी दोनों की जान-पहचान हुई थी।
पहले सोशल मीडिया के ज़रिए बातचीत शुरू हुई, फिर संपर्क बढ़ता गया।
महिला का कहना है कि जब उसने दूरी बनानी चाही, तो डांगी ने धमकियों और दबाव के ज़रिए संबंध बनाए रखने को मजबूर किया।

उसका आरोप है कि अधिकारी सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक वीडियो कॉल पर निगरानी रखते थे, बंगले पर बुलाते थे और मना करने पर पति के तबादले की धमकी देते थे।
महिला ने कहा कि उसके पास आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य भी मौजूद हैं।

15 अक्टूबर को दी गई थी औपचारिक शिकायत

महिला ने 15 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय रायपुर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
उसका कहना है कि राजनांदगांव, सरगुजा और बिलासपुर रेंज में आईजी रहने के दौरान भी डांगी ने उसे लगातार परेशान किया।
चंद्रखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में तबादले के बाद भी वे वीडियो कॉल और लोकेशन शेयर करने का दबाव डालते रहे।


डांगी का पलटवार – “महिला ब्लैकमेल कर रही है”

आईपीएस रतनलाल डांगी ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा,

“महिला मुझे बदनाम करने और ब्लैकमेल करने के लिए यह सब कर रही है। मैंने पहले ही वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी शिकायत दी थी।”

डांगी ने डीजीपी को लिखे पत्र में महिला पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं —
जिनमें आत्महत्या की धमकियाँ, वीडियो कॉल के जरिए निगरानी, वाशरूम की फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने और परिवार से दूर करने जैसी बातें शामिल हैं।
उन्होंने लिखा, “मैं पिछले दो वर्षों से मानसिक अवसाद में जी रहा हूँ।”

डांगी की शिकायत के मुख्य बिंदु

  • महिला जहर की शीशी लेकर कार्यालय पहुंची और पत्नी से दूरी बनाने की कसम खिलवाई।
  • वाशरूम, व्यायाम, यहाँ तक कि सोने-जागने के समय भी वीडियो कॉल चालू रखने को कहा।
  • विरोध करने पर ब्लेड से हाथ काटकर आत्महत्या की कोशिश की।
  • घर में घुसकर हंगामा किया और स्टाफ को अश्लील तस्वीरें दिखाईं।
  • करवा चौथ पर पूजा में शामिल होने से रोका, धमकी दी कि आत्महत्या कर लेगी।

DGP ने गठित की दो सदस्यीय जांच समिति

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने दो सदस्यीय जांच समिति गठित की है।
इस संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस-नोट के अनुसार—

“श्री रतनलाल डांगी, भा.पु.से. (2003), पुलिस महानिरीक्षक के विरुद्ध दिनांक 15.10.2025 को महिला आवेदिका द्वारा शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक प्रताड़ना की शिकायत प्राप्त हुई है।
उक्त महिला के विरुद्ध श्री डांगी द्वारा भी ब्लैकमेलिंग की शिकायत प्रस्तुत की गई है।
प्राप्त शिकायतों की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय स्तर पर
डॉ. आनंद छाबड़ा (भा.पु.से.-2001), पुलिस महानिरीक्षक
एवं श्रीमती मिलना कुर्रे (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक
की दो सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है।
समिति की रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।”

कौन हैं रतनलाल डांगी?

2003 बैच के आईपीएस रतनलाल डांगी छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों में गिने जाते हैं।
वे बीजापुर, कांकेर, कोरबा और बिलासपुर में एसपी रह चुके हैं तथा सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर रेंज में आईजी के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।
वर्तमान में वे चंद्रखुरी स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के निदेशक हैं।

अब सबकी निगाहें जांच रिपोर्ट पर

मामले ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है।
एक ओर महिला के गंभीर आरोप हैं तो दूसरी ओर एक वरिष्ठ आईपीएस की ओर से ब्लैकमेलिंग का पलटवार।
अब देखना यह होगा कि आईजी रैंक की जांच समिति की रिपोर्ट किस सच्चाई को उजागर करती है।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें