भिलाई नगर। भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त कर्मी क्वा. 2 ए, सड़क 04 सेक्टर 01 निवासी शांति देवी (पति स्व.राम मूर्ति टांडा) का आज निधन हो गया वे 75 साल की थी शनिवार 11 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे उनका अंतिम संस्कार रामनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा वे मनजीत सिंह, हरजीत सिंह, गुरप्रीत कौर की मां थी।
निधन : शांति देवी




