Saturday, January 17, 2026

BREAKING सक्ती :- पावर प्लांट की लिफ्ट गिरी, 4 मजदूरों की मौत डभरा के आरकेएम प्लांट में मेंटेनेंस के दौरान हादसा; 06 गंभीर रूप से घायल करने वाले सभी उत्तर प्रदेश एवं झारखंड के निवासी बताए जाते हैं

छत्तीसगढ़। सक्ती जिले के डभरा स्थित आरकेएम पावर प्लांट में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मेंटेनेंस कार्य के दौरान मजदूरों को ले जा रही एक लिफ्ट करीब 40 मीटर की ऊंचाई से अचानक नीचे गिर गई। इस घटना में 04 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 06 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस दुर्घटना में मरने वालों में
बबलू गुप्ता 20 साल उत्तर प्रदेश, रविंद्र कुमार 36 साल झारखंड, मिश्रीलाल देवांगन 36 साल सोनभद्र उत्तर प्रदेश, अंजनी कनौजिया 35 साल सोनभद्र उत्तर प्रदेश

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें