दामाखेड़ा (बेमेतरा)।
महान संत कबीर साहेब जी के पवित्र धाम दामाखेड़ा स्थित पंथ श्री हुजूर प्रकाश मुनिनाम साहेब आश्रम में कबीर धर्मदास वंशावली (केडीवी) द्वारा आयोजित महिला नवोदय महासभा के वार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक भावना बोहरा शामिल हुई।
इस अवसर पर अधिवेशन में देश-विदेश से पधारी समाज की समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए संबोधित किया। सभा में प्रमुख रूप से परम पूजनीय गुरुमाता मनीषा माता साहेब जी, गुरु माता सुलक्षणा देवी जी, महिला नवोदय महासभा अध्यक्ष बहन किरण दीदी जी सहित बड़ी संख्या में समाज की बहनें एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि—
“महिला नवोदय महासभा की बहनों द्वारा न केवल संत कबीर साहेब जी की अमर वाणी को जीवंत रखने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है, बल्कि सामाजिक, आध्यात्मिक और महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ ही कबीर साहेब जी के निर्गुण भक्ति संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का भागीरथी प्रयास भी सराहनीय है।”
इस अवसर पर आतिथ्य सत्कार के लिए महिला नवोदय महासभा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संत कबीर साहेब जी के दिखाए गए सद्मार्गों व अमृतवाणी को सादर नमन किया।





