Thursday, January 15, 2026

दुर्ग नगर गौरव माताजी का मंगल आगमन…

दुर्ग। दिनांक 30 सितंबर की दोपहर लगभग 4:00 बजे आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी महाराज आचार्य गुरुवर 108 श्री समयसागर जी महाराज की आज्ञानुवर्ती शिष्या दुर्ग नगर गौरव आर्यिका रत्न 105 दुर्लभमति माताजी ससंघ (4 पीछी) का मंगल प्रवेश दुर्ग बड़े मंदिर से 1008 श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर पद्मनाभपुर दुर्ग छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है।

स्थानीय समाज के संजय बोहरा ने बताया 1 अक्टूबर 2025 की दोपहर लगभग 2:00 बजे से “संत भवन” में 1008 श्री आदिनाथ भगवान जी को पनडु्कशीला में विराजमान करके अभिषेक,शांतिधारा के पश्चात आचार्य गुरुवर 108 श्री विद्यासागर जी महामुनिराज जी का ऐतिहासिक विधान (108 अर्घ द्वारा ) “आचार्यश्री विधान”

“संत भवन” में आर्यिका रत्न 105 दुर्लभमति माताजी एवं विद्वान पंडित श्री अनेकांत जी जैन के सानिध्य में एवं “श्री राजू एंड संगीत पार्टी” के साथ भक्ति भाव के साथ किया जाएगा अहिंसा पर सत्य की विजय और अहिंसा परमो धर्म के सिद्धांतों को प्रतिपादित करते हुए कार्यक्रम प्रभारी का श्रीमती सुनीता संजय बोहरा ने बताया कि,,,,,, दिनांक 02 अक्टूबर 25 “अहिंसा दिवस” के शुभ अवसर पर आर्यिका रत्न 105 दुर्लभमति माता जी का मंगल प्रवचन प्रातः लगभग 9:00 बजे दुर्ग सेंट्रल जेल प्रवचन प्रवचन होना है|


प्रवचन के पश्चात आहार चर्या 1008 श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर पद्मनाभपुर दुर्ग छत्तीसगढ़ में होगी |
मंदिर जी के धर्म स्नेही महानुभावों से निवेदन है कि “आचार्य श्री विधान” एवं मंदिर जी के सभी धार्मिक कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेते हुए ,अपने पुण्य का संचय करें |

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें