एनजेसीएस नेताओ तथा मैनेजमेंट के पुतलो की चप्पल और जुतो से सामुहिक पिटाई तथा कालिख पोत कर गुस्से का इजहार करेंगे ।
फिर सामुहिक हड़ताल पर जाने का निर्णय ।
बीएकेएस यूनियन की अपात बैठक में सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियनों की तानाशाही भरे रवैये के विरुद्ध 24 सितम्बर को एसबीआई चौक से मुर्गा चौक तक आक्रोश रैली निकाला जायेगा । आक्रोश रैली मुर्गा चौक पर सभा का रुप लेगी । जिसमे बोनस मीटिंग मे शामिल सभी नेताओं और प्रबंधन के पुतले को जुते चप्पल की माला पहनाई जायेगी तथा उससे पीटा जायेगा । उसके बाद सभी के पुतले को कालिख से पोता जायेगा ।
बोनस बैठक में शामिल नेताओं की सूची-
1 . संजीवा रेड्डी — इंटक
2 . बिरेंद्र चौबे — इंटक
3 . डी के पांडेय — बीएमएस
4 . रंजय कुमार — बीएमएस
5 . विद्दासागर गिरी — एटक
6 . रामाश्रय सिंह — एटक
7 . ललित मिश्रा — सीटू
8 . विश्वरुप बनर्जी — सीटू
9 . राजेंद्र सिंह — एचएमएस
10 . सुकांता रक्षित — एचएमएस
20 सितम्बर को बोनस मीटिंग मे सेल प्रबंधन तथा यूनियन नेताओं के रवैये से सेल कर्मी काफी आक्रोशित है तथा 22 सितम्बर को मैनेजमेंट द्वारा 29500 रुपये खाते में भेजने के सर्कुलर से सेल कर्मियो को और आक्रोशित कर दिया है ।
इससे बीएकेऐस यूनियन ने अब आर पार की लड़ाई लड़ने का एलान किया है ।
वही भिलाई इस्पात संयंत्र में रिकॉगनाईज्ड यूनियन के लिए चुनाव नही कराने से भी बीएसपी कर्मी आक्रोशित है । उसको लेकर भी यूनियन के सभी सदस्य आक्रोश प्रदर्शन करेंगे ।

यूनियन का कार्यक्रम
दिनांक 24 सितम्बर (बुधवार ) संध्या 5.30 से 6.30 बजे
स्थान — एसबीआई चौक से निकल कर मुर्गा चौक तक आक्रोश रैली
कार्यक्रम का स्वरुप — प्रबंधन और एनजेसीएस के नीतियों के विरुद्ध नारेबाजी
उनके पुतले को जुते की माला पहनाना ।
बयान:-
एनजेसीएस नेताओं तथा सेल कारपोरेट कार्यालय में बैठे प्रबंधन के लोगो ने हालत ऐसा खराब कर दिया है कि कर्मचारी अब आर पार के मुड में है ।
इसलिए इस आक्रोश रैली से मैनेजमेंट और बेईमान नेताओं को स्पष्ट संदेश दे रहे है , बोनस फॉर्मुला को नही बदला गया तथा यूनियन चुनाव नही कराए गए तो हमारी यूनियन हड़ताल मे जायेगी ।
अमर सिंह , अध्यक्ष , बीएकेएस भिलाई ।




