Sunday, January 18, 2026

दो व्यापारियों ने उठाए हाथ – करोड़ों रुपए डूबे?

राजनांदगांव। जिले में व्यापार जगत में हड़कंप मच गया है। जिले के दो व्यापारियों द्वारा लेन-देन से हाथ खड़े कर देने के बाद करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है। जानकारी के अनुसार राजनांदगांव और खैरागढ़ के दो व्यापारियों ने 8 से 10 करोड़ रुपए का भुगतान करने से इंकार कर दिया है। खैरागढ़ के व्यापारी पर लगभग 3 से 4 करोड़ रुपए का बकाया है, जबकि राजनांदगांव के व्यापारी पर करीब 5 से 7 करोड़ रुपए का।

व्यापारी समुदाय के अनुसार जिनका पैसा फंसा है उन्होंने अधिकांश रकम कच्चे में दी थी, इसलिए कोई लिखित सबूत या हिसाब-किताब मौजूद नहीं है। ऐसे में पीड़ित व्यापारी पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज नहीं करा पा रहे। व्यापार जगत के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों व्यापारियों ने यह रकम कथित तौर पर कमोडिटी सट्टा बाजार में गंवा दी है।

बताया जा रहा है कि मामले को दबाने के लिए 25 से 30 प्रतिशत राशि देकर समझौते की कोशिश की जा सकती है। अब देखना होगा कि करोड़ों रुपए के इस व्यापारिक घोटाले में नुकसान झेल रहे व्यापारियों को न्याय मिल पाता है या मामला हमेशा की तरह दबा दिया जाएगा।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें