भिलाई। पुलिस ने बताया कि आज देशी शराब भट्टी सिविक सेंटर के पास सार्वजनिक स्थान पर खुले आम लोगों में दहशत बनाने के लिए एक व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार लहराकर डराने धमकाने की सूचना पर थाना भिलाई नगर पुलिस व्दारा मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर अपना नाम विक्रम उर्फ विक्की पता उड़िया बस्ती वार्ड क्रमांक 28 क्वाटर नबंर 05 सेक्टर 05 भिलाई का होना बताया। आरोपी के कब्जे से एक स्टील का चाकू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
उक्त आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।




