भाई दूज के दिन हादसे में गई युवक की जान
राजनांदगांव। सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम खुटेरी में भाई दूज के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम खुटेरी निवासी 25 वर्षीय युवक हेमंत साहू पिता धनु राम साहू की हाई स्पीड बाइक दीवार से टकराने से मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार यह हादसा दिनांक 23 अक्टूबर 2025, दोपहर लगभग 2:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था और नियंत्रण खो बैठा। बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ग्रामवासियों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
भाई दूज के इस शुभ दिन पर हुए इस हादसे से गांव में शोक की लहर है।
