Thursday, January 15, 2026

टैक्स छुट 2 प्रतिशत केवल 30 नवंबर तक, रिसाली निगम तैयार कर रहा चैट बाट

क्यूआर कोड से राशि जमा करने की सुविधा

फैक्ट फाइल

लक्ष्य 21 करोड़ 30 लाख,घर 27 हजार 258 अब तक वसूली 45 प्रतिशत

रिसाली। संपत्ति कर समेत अन्य कर जमा करने छूट दी जा रही। 2 प्रतिशत छुट का फायदा केवल 30 नवंबर तक राशि जमा करने वालों को ही मिल पाएगा। नागरिक क्यू आर कोड को स्कैन कर ऑन लाइन टैक्स जमा कर सकते है।

निगम आयुक मोनिका वर्मा ने बताया कि क्यू आर कोड स्कैन करते ही करदाता सीधे रिसाली निगम के साइड पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद नागरिक सीधे अपना नाम या फिर मोबाइल नंबर दर्ज कर निर्धारित राशि देख अपनी सुविधा से ऑन लाइन टैक्स जमा कर सकते है। आयुक्त ने पेनाल्ट से बचने निर्धारित समय में टैक्स जमा करने कहा है।

जल्द चैट बाट
संपत्ति कर प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि नागरिकों को सुविधा देने चैट बाट तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चैट बाट को वॉट्स एप की मदद से देख सकते है। लिंक से सारा डिटेल मोबाइल स्क्रीन पर होगा। वहीं से नागरिक ऑन लाइन राशि जमा कर सकते है।

20 हजार से अधिक डिमांड
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार से नागरिकों को डिमांड दिया जाएगा। 20 हजार 600 डिमांड पत्र तैयार किया गया है। रवि श्रीवास्तव ने बताया कि डिमांड मिलने के बाद नागरिक ऑन लाइन पेमेंट कर सकते है। इससे समय की बचत होगी।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें