शाही दशहरा में गरबा महोत्सव: हजारों श्रद्धालुओं ने किया मां की आराधना…

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सरोज पांडे ने किया मंच साझा….

भिलाई। शाही दशहरा मैदान में चल रहे नवरात्रि महोत्सव में प्रतिदिन भव्य गरबा आयोजन हो रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन कर पारंपरिक गरबा गीतों और भजनों के साथ माता की आराधना कर रहे हैं।

सोमवार को कार्यक्रम में भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सरोज पांडेय ने मंच साझा करते हुए नवरात्र और दशहरे की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने गरबा में भाग ले रहे प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया।

इस अवसर पर शाही दशहरा की आयोजनकर्ता चारूलता पांडेय, सीजी खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष राकेश पांडेय, डॉ. मंजू रतन तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Exit mobile version