भिलाई में विभिन्न दुर्गा पंडालों एवं गरबा-डांडिया नाइट्स में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय

भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम प्रकाश पांडेय ने नवरात्र सप्तमी के अवसर पर मिनी इंडिया कहे जाने वाले भिलाई अंतर्गत विभिन्न आकर्षक दुर्गा पंडालों में विराजित मां दुर्गा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

उन्होंने सेक्टर-7 सड़क 15-16, सेक्टर-7 पानी टंकी एवं माताधाम मंदिर में मां जगदम्बा की आराधना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। इसके साथ ही वे नेहरू नगर एवं रिसाली सेक्टर में आयोजित गरबा एवं डांडिया नाइट्स कार्यक्रमों में भी शामिल हुए।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण, दुर्गा समिति के पदाधिकारी एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय ने इस दौरान कहा— “मातारानी सब पर अपनी कृपा बनाए रखें, सबका कल्याण हो, यही मेरी कामना है।”

Exit mobile version