भिलाई – भिलाई के शिवाजी नगर, खुर्सीपार में नियम विरुद्ध शराब दुकान खोले जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) के जसप्रीत सिंग और स्थानीय महिलाओं और निवासियों का धरना प्रदर्शन आज नवरात्रि के पावन पर्व पर सातवें दिन भी जारी रहा। आम आदमी पार्टी के नेता जसप्रीत सिंह इस विरोध में महिलाओं के साथ बैठे हुए हैं।
धरने पर बैठी मातृशक्ति ने हाथों में विरोध के बैनर ले रखे हैं, जिन पर स्पष्ट रूप से पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक ‘लापता’ घोषित किए गए हैं। यह बैनर क्षेत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की चुप्पी और जनता से दूरी को उजागर करता है। महिलाओं ने संघर्ष की प्रेरणा के तौर पर डॉ. अंबेडकर साहब की फोटो भी अपने साथ रखी हुई है, जो यह दर्शाता है कि यह लड़ाई केवल एक दुकान के खिलाफ नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों की रक्षा के लिए भी है।
जसप्रीत सिंह ने प्रशासन पर भिलाईवासियों को ‘ठगने’ का आरोप लगाते हुए कहा, “आज जब सभी माताएं अपने घरों में पूजा-अर्चना कर रही हैं, भिलाई की जनता का दुर्भाग्य है कि उन्हें पूजा के समय में भी अपने परिवार और बच्चों के भविष्य की रक्षा के लिए शराब भट्टी बंद कराने हेतु संघर्ष करना पड़ रहा है।”
प्रशासन पर टालमटोल और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी
आम आदमी पार्टी के नेता जसप्रीत सिंह ने बताया कि उन्होंने पहले ही दिन कलेक्टर अभिजीत सिंह को आवेदन दिया था, जिस पर कलेक्टर ने मात्र “मैं बस देखता हूँ” कहकर टालमटोल भरा जवाब दिया। इसके बाद, तीसरे दिन एसडीएम को भी लिखित आवेदन दिया गया, लेकिन उनका जवाब भी संतोषजनक नहीं था।
विरोध को आगे बढ़ाते हुए, छठवें दिन आम आदमी पार्टी की छत्तीसगढ़ की सचिव ज्योति राजपाल के नाम लेटर लिखा गया, जिसमें स्पष्ट रूप से बताया गया कि आबकारी विभाग दुर्ग द्वारा शिवाजी नगर, खुर्सीपार में यह शराब दुकान नियम के विरुद्ध हाईवे के सामने और घनी आबादी में खोली जा रही है।
जसप्रीत सिंह ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा, “इतने गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर आज तक बीजेपी और कांग्रेस का कोई भी जनप्रतिनिधि झांकने तक नहीं आया है। सभी जनप्रतिनिधि भिलाई की जनता से मिलने से बच रहे हैं, जो उनकी जनविरोधी मानसिकता को दर्शाता है।”
जबरन दुकान खोलने के प्रयास में महिलाएं घायल
धरना स्थल पर आबकारी विभाग ने जबरदस्ती शराब भट्टी खोलने की कोशिश भी की, लेकिन महिलाओं ने दृढ़ता से उनका विरोध किया और उन्हें सफल नहीं होने दिया। इस झड़प में कई महिलाओं को चोटें भी आई हैं।
जिस जगह शराब भट्टी खोली जा रही है, वह अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र है। इसके आस-पास सरकारी स्कूल, आंगनवाड़ी, सरकारी हॉस्पिटल, निगम नगर निगम कार्यालय, इंडोर स्टेडियम और कई धार्मिक मंदिर स्थित हैं। शिवाजी नगर एक एससी वार्ड है, जहाँ सतनामी समाज के काफी लोग निवास करते हैं। मोहल्ले के लोग एकजुट होकर इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी और कई सामाजिक संगठन मोहल्ले वालों के संघर्ष का पूर्ण समर्थन कर रहे हैं और यह घोषणा करते हैं कि जब तक यह अवैध शराब भट्टी बंद नहीं की जाती, तब तक उनका यह शांतिपूर्ण धरना जारी रहेगा।
