भिलाई इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड भिलाई फाउंड्री यूनिट उद्योग समूह में छत्तीसगढ़ मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्क्स यूनियन सक्रिय रूप से प्रवेश कर कार्यरत इंजीनियरिंग वेज बोर्ड श्रमिकों को वेतन पुनः निरीक्षण समझौता सौहार्दपुर वातावरण में 18जुलाई को कार्यालय सहायक श्रमाआयुक्त दुर्ग छत्तीसगढ़ की मध्यस्ता में छत्तीसगढ़ मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन भिलाई एवं कंपनी प्रबंधन कार्मिक के मध्य संपन्न किया गया ।
समझौता के अनुसार सभी नियमित वेज बोर्ड श्रमिकों के वेतन में 950 रुपया से लेकर 1450 रूपया तक की बढ़ोतरी किया गया कुशल अर्ध कुशल और अकुशल श्रमिकों को मासिक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा मकान भत्ता 70 से 160 रुपया वाहन भत्ता 80 से 170 रुपया डस्ट भट्ट प्रतिदिन 6 रुपए फिक्स भट्ट100 रुपए प्रतिमाह शिक्षा भत्ता प्रतिवर्ष 1600 रुपया यूनिफॉर्म 5 मीटर कपड़ा सिलाई भत्ता 1200 रुपएकी वृद्धि की गई है महंगाई भत्ता 2.10रुपए पैसा प्रति बिंदु दर से प्रत्येक वर्ष में दो बार 1 जनवरी एवं 1 जुलाई को भुगतान किया जाएगा सालाना वेतन वृद्धि की दर प्रत्येक ग्रेड में न्यूनतम 160 रुपया से250रुपए की वृद्धि किया जाएगा किसी भी श्रमिकों की परिवार की सदस्यों की मृत्यु उपरांत प्रबंधन की ओर से10000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी ।
यह समझौता की सभी शर्तें अप्रैल 2025 से मार्च 2029 तक दोनों पक्षों पर बंधन कारक होगी साथ ही पूर्व अनुसार श्रमिकों को सालाना वेतन वृद्धि प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में दी जाएगी इस दौरान प्रबंधन की ओर से वरिष्ठ महाप्रबंधक आर एस पांडे डीजीएम प्रकाश चंद्र त्रिपाठी उपमहा प्रबंधक जितेंद्र पांडे डिप्टी मैनेजर एचआर विनीत द्विवेदी डिप्टी मैनेजर एचआर अमित चौबे यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष आदित्य सिंह महासचिव अरविंद श्रीवास्तव शाखा अध्यक्ष सुरेश कुमार शाखा उपाध्यक्ष गुलाब बंजारे विमल पाल गया प्रसाद जांगड़े योगेश कुमार वर्मा शैलेश कुमार अमरजीत प्रसाद राजू गोस्वामी चंद्रशेखर अजय देवांगन आर रेड्डी आदि उपस्थित थे।
