रिकेश सेन बने लोकदर्शन के संरक्षक

भिलाई। छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय संस्था लोक दर्शन ,जो देश को सातो सांस्कृतिक केंद्र से जुड़ी हैं व निरंतर सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार तथा राज्य के सभी आयोजनों में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देते आ रहीं हैं ।

इस वर्ष प्रदेश कार्यकारिणी संरक्षण पद पर विधायक रिकेश सेन वैशालीनगर विधानसभा नियुक्त किया हैं । जिसमें उपस्थित अध्यक्ष अमर श्रीवास उपाध्यक्ष सोहन साहू सचिव दीपशिखा श्रीवास सह सचिव मधुरी ठाकुर सदस्य रिखीराम साहू, सागर, पीहू, आयुषी, तिरेन्द्र यदु, रामदयाल आदि ।

विधायक जी के सानिध्य में हमारा लोक दर्शन संस्था उच्च शिखर की ओर अग्रसित होगा।

अब तक यह संस्था निशुल्क हर वर्ष लोक विधा प्रशिक्षण हेतु निःशुल्क आयोजन करती हैं तथा इक्षुक़ को मंचन भी प्राप्त करती हैं । यह संस्था देश के विभिन्न राज्यों महानगरों- अंडमान निकोबार द्वीपसमूह,महाकुंभ प्रयागराज -25,नई दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा,विशाखपट्नम पंजाब,नेपाल,भूटान,उदयपुर, जोधपुर, जयपुर,रामोजी फ़िल्म सिटी हैदराबाद,आंध्रप्रदेश, गुजरात, तंजावुर अनेकों जगहों में अपनी प्रस्तुति से ख्याति अर्जित की है।

Exit mobile version