भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स का ‘आया त्योहार चलो बाजार’ अभियान — लोगों से की लोकल बाजारों में खरीदारी की अपील

भिलाई,दुर्ग। भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के “आया त्योहार चलो बाजार” अभियान के तहत आज चौहान स्टेट, सुपेला गणेश मार्केट, श्रीराम हाइट्स तथा आम्रपाली परिसर में नागरिकों को जागरूक किया गया।

चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने लोगों से अपील की कि इस दीपावली व त्योहारी सीजन में अपनी खरीदी लोकल बाजारों से करें, जिससे स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिले और खुशियों की रौनक बाजारों में लौटे। अभियान के दौरान यह संदेश दिया गया कि “खुशियां मिलती हैं बाजारों में, ऑनलाइन नहीं।”
सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह विशेष अतिथि के रूप में इस अभियान में शामिल हुए।उन्होंने कहा कि चेम्बर का यह अभियान ऑनलाइन शॉपिंग के खिलाफ एक शसक्त अभियान है इस अभियान से लोकल बाजारों में रौनक बढ़ेगी।

सुपेला गणेश मार्केट में कार्यक्रम प्रभारी दिलीप केशरवानी, विनोद प्रसाद ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
चौहान स्टेट में आशीष हमदेव,राम ओबेरॉय, गिरीश खापर्डे ने लड्डू उत्सव में ग्राहकों को लड्डू खिलाया।

भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने बताया कि भिलाई चेम्बर द्वारा यह जनजागरूकता अभियान लगातार विभिन्न बाजारों में चलाया जा रहा है, ताकि उपभोक्ता व व्यापारी के बीच आपसी विश्वास और संबंध मज़बूत हों तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाया जा सके। अभियान में महिला चेम्बर अध्यक्ष सुमन कनोजे,सरोजनी पाणिग्रही, सविता शर्मा,मनोहर कृष्णानी, पवन जिंदल,चिन्ना राव,शिवराज शर्मा,सुनील मिश्रा व अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version