बोनस फॉर्मुला विवाद — बीएसपी कर्मियों द्वारा कड़ा आक्रोश प्रदर्शन..

बीएसपी: बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ द्वारा आहुत आक्रोश प्रदर्शन में बड़ी संख्या मे बीएसपी कर्मियों ने भाग लिया । एएसपीएलआईएस फॉर्मुला को रद्द करने तथा प्रोडक्शन रिलेटेड पे को लागु करने के लिए सभी बीएसएल कर्मियों ने आक्रोश प्रदर्शन किया । एसबीआई , सेक्टर 1 से आक्रोश प्रदर्शन निकलकर , मुर्गा चौक पर जाकर सभा के रुप में समाप्त हुआ । सभा मे सभी वक्ताओं ने सेल प्रबंधन के वेज रीविजन एमओयु, बोनस समझौता, एरियर , इंसेंटीव रिवार्ड , बीएसपी में यूनियन चुनाव कराने में विलंब करने के रुख की तीव्र निंदा किया । साथ ही एनजेसीएस यूनियनो तथा उसके नेताओं के प्रबंधन परस्त नीतियों की भी तीव्र निंदा किया ।


सभी वक्ताओं ने प्रति मिलियन टन उत्पादन के हिसाब से बोनस राशी तय करने का मांग किया ।
आक्रोश रैली मे शामिल कर्मियों ने प्रोडक्शन डेटा, लाभ तथा अन्य आँकड़ो का बैनर , पोस्टर हाथ में लिया था । सेल प्रबंधन द्वारा जबरदस्ती सभी समझौता लागु करने तथा पिछले तीन वर्षो से बोनस राशी सेल कर्मियों के खाते मे भेजने के कारण सभी सेल कर्मी बहुत आक्रोशित है ।


वही भिलाई इस्पात संयंत्र में पिछले एक वर्ष यूनियन चुनाव नही कराने के मैनेजमेंट की नीतियों को भी सभी वक्ताओं ने निंदा किया ।
सभा के अंत मे सभी सदस्यों ने प्रबंधन और एनजेसीएस नेताओं के पुतले का सार्वजनिक अपमान कर आक्रोश प्रकट किया ।
सभा को संबोधित करने वालो मे अध्यक्ष अमर , महासचिव अभिषेक सिंह, कोषाध्यक्ष नवीन मिश्रा, उप महासचिव नवीन ध्रुव, उपाध्यक्ष उमाकांत कन्हाई , कार्यकारिणी सदस्य किशोर साहु, निरंजन, सुनील शर्मा, निशांत, प्रवीण थे

यह आक्रोश रैली नही, बल्कि सेल प्रबंधन की गलत नीतियों का सबुत है कि कर्मचारी काम करने के बाद अपने हक के लिए सड़क पर उतर रहे है । इस्पात मंत्रालय की मौन सहमति कर्मियों के आक्रोश को और बढ़ा रहा है । हम हर हालत मे प्रोडक्शन रिलेटेड पे , इंसेंटीव फॉर्मुले मे सुधार तथा यूनियन चुनाव करा कर रहेंगे ।
अमर सिंह , अध्यक्ष , बीएकेएस भिलाई

Exit mobile version