बोकारो: इस वक्त एक बड़ा औद्योगिक हादसा सामने आया है, जहां बोकारो स्टील प्लांट के SMS – 2 में हॉट मेटल गिरने से 3 ठेका श्रमिक बुरी तरह झुलस गए । रविवार शाम SMS-2 (Steel Melting Shop-2) यूनिट में मिक्सचर क्रेन से हॉट मेटल उठाने के दौरान क्रेन का रोप अचानक टूट गया। रोप टूटने से पूरा मेटल नीचे गिर गया और आसपास काम कर रहे तीन ठेका मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।
सभी को तुरंत बोकारो जनरल हॉस्पिटल (BGH) में भर्ती कराया गया है।
बोकारो स्टील प्लांट का SMS-2 यूनिट स्टील उत्पादन की अहम इकाई है यहां रोज़ाना भारी मात्रा में हॉट मेटल का हैंडलिंग किया जाता है।हादसा उस समय हुआ जब क्रेन का रोप अचानक टूट गया, और उसमें भरा हॉट मेटल सीधा नीचे गिर पड़ा। अब ये सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या क्रेन की नियमित मेंटेनेंस जांच समय पर हुई थी और सुरक्षा ऑडिट की स्थिति की रिपोर्ट क्या थी।
SMS-2 यूनिट के कुछ हिस्सों का काम फिलहाल बाधित हुआ है।
ठेका श्रमिकों में असुरक्षा और नाराज़गी गहराई है।
SAIL और BSL मैनेजमेंट पर मज़दूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ सकते हैं।
मज़दूर संगठनों ने संकेत दिया है कि पीड़ितों को उचित मुआवजा और परिवारों को आर्थिक सहयोग दिया जाना चाहिए।
बोकारो स्टील प्लांट में हुआ यह हादसा इस बात की गंभीर चेतावनी है कि औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि SAIL और बोकारो स्टील प्रबंधन इस हादसे पर क्या कदम उठाता है और घायल मजदूरों को कितना सहयोग मिलता है।
