पॉवर कंपनी में निःशुल्क हड्डी एवं जोड़ शिविर102 मरीजों की जांच

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज में निःशुल्क हड्डी एवं जोड़ जांच शिविर का आयोजन डंगनिया मुख्यालय स्थित औषाधालय में किया गया। इस अवसर पर बोन मिनरल डेंसिटी की निःशुल्क जांच एवं मस्कुलोस्केलेटल विकारों के बारे में विद्युत कर्मियों को परामर्श, जांच एवं आवश्यक जानकारियां दी गई।

पॉवर कंपनी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.एल. पंचारी ने बताया कि इस शिविर में 102 लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया गया जिससे कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी, पेंशनर्स एवं आश्रित परिवारजन लाभान्वित हुए। इस शिविर में आस्टियोपोरोसिस, आर्थराइटिस, शुगर, बीपी और यूरिक एसिड की जांच के साथ फिजियोथैरेपिस्ट का परामर्श भी उपलब्ध कराया गया।

शिविर में मेडिशाईन हॉस्पिटल से आए डॉ. सुशील शर्मा (हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ) एवं डॉ. प्रियांक हिशीकर (हड्डी रोग एवं स्पोर्ट मेडिसिन विशेषज्ञ) ने परामर्श के साथ सलाह दी कि लोगों को धूप में निकलना चाहिए और कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन के साथ-साथ नियमित व्यायाम एवं समय-समय पर बीएमडी हड्डी जांच अवश्य कराते रहना चाहिए। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. इंदु साहू एवं चिकित्साधिकारी डॉ. श्वेता जैन उपस्थित थी।

Exit mobile version