दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने किसानों के नामांतरण, बी-1 खसरा, फौती समस्याओं के त्वरित निराकरण करने कलेक्टर को दिया निर्देश

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने जिला कलेक्टर को फोन व पत्राचार के माध्यम से निर्देश दिया है कि भारतमाला और रेलवे परियोजनाओं से प्रभावित ग्रामों के किसानों के नामांतरण, बी-1 खसरा, फौती और अन्य समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाए। विधायक ने कहा कि इन समस्याओं के कारण किसानों को धान बेचने, खाद और बीज खरीदने, केसीसी से राशि प्राप्त करने और अन्य कृषि संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों के नामांतरण, बी-1 खसरा, फौती इत्यादि समस्याओं के समय पर निराकरण नहीं होने के कारण एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीयन नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण शासन द्वारा किसानों को दिये जा रहे सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। एग्री स्टेक पोर्टल में अभी तक सिर्फ 73:16 प्रतिशत किसानों का पंजीयन हुआ है, 26.84 प्रतिशत किसानों का अभी तक पंजीयन नहीं हुआ है। अग्रिस्टेक पोर्टल में पंजीयन हेतु समस्या का तत्काल निराकरण कर शेष 26.84 प्रतिशत किसानों का यथाशीघ्र पंजीयन कर मुझे अवगत कराने का कष्ट करें।

विधायक ललित चंद्राकर ने जिला कलेक्टर से अनुरोध किया है कि वे प्रभावित ग्रामों का मौका जांच कर संबंधित किसानों की समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण करें। इससे किसानों को सुविधा होगी और वे अपनी कृषि गतिविधियों को सुचारु रूप से चला सकेंगे। और इससे उन्हें अपनी समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी।

Exit mobile version