ट्रेन से भाग रहा था 16 करोड़ का घोटालेबाज, ED ने अहमदाबाद में रुकवा ली रेलगाड़ी

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने दो राज्यों में 13 घंटे से अधिक समय की छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद बीओआई के निलंबित अधिकारी हितेश सिंगला को गिरफ्तार कर लिया गया।

दरअसल, हितेश सिंगला पर वरिष्ठ नागरिकों, नाबालिकों, मृतक ग्राहकों और निष्क्रिय खाताधारकों के 127 खातें से 16.10 करड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप लगा है।

ट्रेन से हुई निलंबित अधिकारी की गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद कथित तौर पर फरार चल रहे सिंगला को बुधवार को तड़के सुबह अहमदाबाद में ईडी अधिकारियों ने उज्जैन-वेरावल को रोककर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि सिंगला जांच अधिकारियों को चकमा देकर ट्रेन में के ही डब्बों में बार-बार बदलाव करते हुए भागने कोशिश कर रहा था।

ईडी, मुंबई ने बैंक ऑफ इंडिया के स्टाफ ऑफिसर (निलंबित) हितेश कुमार सिंगला को 17.09.2025 को अहमदाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन से पीएमएलए, 2002 के तहत बैंक ऑफ इंडिया और उसके ग्राहकों से 16.10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। उन्हें माननीय विशेष न्यायालय, पीएमएलए, ग्रेटर बॉम्बे के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय ने आरोपी को 7 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया।

Exit mobile version