कामाख्या मंदिर जैसा नौ कन्या पूजा पहली बार भिलाई के माता मंदिर कालीबाड़ी वैशाली नगर में…..

श्री राम सिंधी पंचायत वैशाली नगर माता मंदिर में आज नौ कन्या पूजा शुद्ध विधि-विधान से करी जयगी जैसा कि कामाख्या मंदिर में होता है.आप सभी सिंधी समाज से जुड़े लोग एवं आस-पास के रहवासियों से निवेदन है कि नौ कन्या पूजा में आकार माता रुपी कन्या से आशीर्वाद प्राप्त करें.

कल महासप्तमी की आरती एवं पूजा धूमधाम से की गई. नवरात्रि की सप्तमी पर मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा की जाती है। मां का ये स्वरूप देखने में भले ही भयानक लगता है, किन्तु ये बड़ा ही शुभ फलदायक है। इनके स्मरण मात्र से ही भूत-पिशाच, भय और अन्य किसी भी तरह की परेशानी तुरंत दूर भाग जाती है।

नवरात्रि की सप्तमी का महत्व :-
नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर नवपत्रिका पूजा दिवस मनाया जाता है। ये दुर्गा पूजा का पहला दिन हो|

श्री राम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के अध्यक्ष श्री दिलीप पवानी एवं माता मंदिर प्रभारी श्री अर्जुन सचदेव एवं माता मंदिर महिला प्रभारी भावना गणेशानी जी के साथ अन्य स्वयंसेवक जो की सेवा में हाजिर थे जिस्मे धर्म दास बत्रा,मनोहर थदानी.प्रकाश डिंगा,मनोहर शिवानी,गोपी राजपलानी,अशोक गंगवानी,राम छुगानी प्रकाश मदनानी,मुकेश गणेशानी एवम अन्य सेवादार मौजुद थी जिसकी जानकारी श्री राम सिंधी पंचायत के मीडिया प्रभारी श्री मनोहर कृष्णानी ने दी|

Exit mobile version