भिलाई।आज भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के पदाधिकारियों की बैठक संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में नगर सेवाएँ विभाग के महाप्रबंधक प्रभारी ए.बी.श्रीनिवास के साथ सम्पन्न हुई ।
संघ ने कार्य पालक निदेशक
कार्मिक एवं प्रशासन भिलाई इस्पात संयंत्र के नाम ज्ञापन सौंपा ।विषय संयंत्र के दो आवास आबंटित करवाने वाले कर्मचारियों पर की जाने वाली कार्रवाई समाप्त करने बाबत।भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत कुछ कर्मचारी संयंत्र के दो आवास आबंटित करवाए हुए हैं जिसका इस्तेमाल वह स्वयं अथवा परिवार पर निर्भर लोगों के निवास हेतु कर रहे हैं जिसके दूसरे क्वार्टर का पेनाल्टी दर पर किराया का भुगतान कर रहे हैं जिससे संयंत्र के आवास सुरक्षित हाथों में है और संयंत्र को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति हो रही है परंतु संयंत्र प्रबंधन द्वारा इसे दूसरा स्वरूप देकर कर्मचारियों को पत्र द्वारा एक आवास खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है आवास ना खाली करने पर उन पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी जा रही है जिससे कर्मचारियों में भय वातावरण बन गया है।
भिलाई इस्पात मजदूर संघ प्रबंधन की इसकार्यवाही का विरोध करता है और कर्मचारियों पर किसी प्रकार की कार्यवाही को तत्काल रोकने की मांग करता है भिलाई इस्पात संयंत्र के पास कर्मचारियों की संख्या से दुगने आवास हैं अत: कर्मचारियों को दो आवास आंबटन के पॉलिसी बनाकर संयंत्र के अवास को सुरक्षित हाथों में देने और अतिरिक्त आवास का राजस्व प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करें ।भिलाई इस्पात मज़दूर संघ प्रबंधन से मांग करता है कि संयंत्र के कर्मचारियों के साथ नरमी से पेश आए नहीं तो आने वाले समय में कर्मचारियों के आकरोष का सामना करना पड़ेगा।
बैठक में मुख्य रूप से संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू उपाध्यक्ष आई पी मिश्रा,सन्नी ईपपन,शारदा गुप्ता,विनोद उपाध्याय,डिल्ली राव,मृगेंद्र कुमार,सुधीर गडेवाल,जगजीत सिंह ,संयुक्त महामन्त्री वशिष्ठ वर्मा,प्रदीप पाल, जोगिंदर कुमार,हरीशंकर चतुर्वेदी,गौरव कुमार, अखिलेश उपाध्याय,संतोष सिंह,वेगी अविनाश,भानु प्रताप साहू,विवेक सिंह आदि उपस्थित थे ।
