अवैध नशीली पदार्थ का किया नष्टीकरण…

राजनांदगांव- जिले में एनडीपीएस अपराधों में जब्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण भिलाई के बीएसपी में किया गया। समस्त थाना व चौकी में जब्त मादक पदार्थ जो न्यायालय के निराकरण पश्चात थानों के मालखानों में रखे हुए थे।


उन्हें एकत्रित करवा कर विधिवत नष्टीकरण कराया गया। जब्त अवैध मादक पदार्थ गांजा, नशीली टेबलेट, कैप्शूल, ब्राउन शुगर, अफीम एवं चरस को एकत्र कर थाना भिलाई भट्ठी क्षेत्र अंतर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस-3 भस्मीकरण यंत्र में नष्टीकरण की कार्यवाही की गई। जिले के कुल 59 प्रकरणों के जब्त अवैध मादक पदार्थ का नष्टीकरण किया गया। इसमें गांजा 562.511 किलो ग्राम, नशीली टेबलेट 5974 नग, नशीली कैप्सूल 30 नग, प्रतिबंधित सीरप 114 नग, ब्राउन शुगर 55 ग्राम, अफीम/चरस 158.05 ग्राम कुल कीमती 53,12,100 रुपए को विधिवत नष्टीकरण किया गया। इस दौरान एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा आदि मौजूद थे।

Exit mobile version