Friday, January 16, 2026

ब्रेकिंग:- अरसनारा में युवक की चाकू मारकर हत्या, दीपावली के दौरान दुर्ग जिले में चौथी हत्या की वारदात

दुर्ग जिले के नंदनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अरसनारा में बुधवार की रात्रि 9:00 बजे के करीब चाकू मार कर 22 साल के युवक की हत्या कर दी गई मृतक अशोक कुमार निर्मलकर बताया जाता है पुलिस के अनुसार आरोपि की तलाश की जा रही है पूरी रात्रि आरोपी की सघन तलाशी अभियान जारी रहा दीपावली पर्व के दौरान दुर्ग जिले में हत्या की चौथी वारदात बताई जाती है मिली जानकारी के अनुसार दिन में मातम पर्व के दौरान मामुली मामले से विवाद पर से रात्रि में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें