भिलाई। हेल्पलाइन नंबर पर कुरूद से सूचना प्राप्त हुई कि खुर्सीपार निवासी शके प्रेम सिंहअपनी बहन के घर कुरूद गए हुए थे। जहाँ अचानक उनका निधन हो गया। परिजनों में केवल बहन एवं उनकी छोटी पुत्री ही हैं, ऐसे में अंतिम संस्कार हेतु परिवार को सहायता की आवश्यकता थी।
इस सूचना पर यूथ सिख सेवा समिति भिलाई से मदद का आग्रह किया गया। समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए कि मृतक परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाए।

इंद्रजीत सिंह के मार्गदर्शन में यूथ सिख सेवा समिति के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए परिवार के साथ खड़े रहकर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया। इस दौरान यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के कोषाध्यक्ष मलकित सिंह जी, डॉ हरजींदर सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें l




