बढ़ते हुए साइबर अपराधों के कारण , प्रभाव और बचाव पर हुई कार्यशाला

भिलाई। शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के संयोजन से महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शिखा अग्रवाल की अध्यक्षता में साइबर सुरक्षा विषय पर दुर्ग पुलिस के सहायक उप निरीक्षक डॉ संकल्प राय द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। साइबर श्रेणी के विभिन्न अपराधों को समझाते हुए डॉ राय ने बताया कि किस प्रकार थोड़े से लालच में आकर हम वित्तीय और चरित्र का नुकसान उठा लेते हैं।

पुलिस के फुल फॉर्म के माध्यम से उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचने का उपाय बताया। पी से पासवर्ड, ओ से ओटीपी, एल से लिंक शेयर ना करें। आई से अपनी आइडेंटिटी सुरक्षित रखें, सी से अनजाने लोगों से चैट ना करे और ई से इमरजेंसी नंबर 1930 को हमेशा ध्यान रखें। उन्होंने विद्यार्थियों को डिजिटल अरेस्ट, डीप फेक, के द्वारा किए जाने वाले नए तरीकों से अवगत कराया जिसके माध्यम से भोले भाले लोगों के साथ अच्छे पढ़े लिखे लोग भी गलतियां कर रहे हैं और अपराधियों को इस अज्ञानता के कारण बढ़ावा मिल रहा है।

डॉ राय ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के लिए बढ़ती इंस्टेंट मार्केटिंग और शॉपिंग को भी जिम्मेदार ठहराया। महाविद्यालय की प्राचार्य डा शिखा अग्रवाल ने बढ़ते साइबर अपराधों के लिए विद्यार्थियों को नई तकनीक की जानकारी के साथ उसका सावधानी पूर्वक प्रयोग की सलाह दी। रा से यों प्रभारी ने लोगों को छोटी छोटी जानकारियों से स्वयं को अपडेट रहने की सलाह दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का सतत योगदान रहा।

Exit mobile version