थाना भिलाई नगर सेक्टर 6 स्थित जर्जर पानी टंकी में फसे दो व्यक्ति को एसडीआरएफ टीम दुर्ग की मदद से पुलिस द्वारा सुरक्षित बचाया गया

दुर्ग पुलिस की सतर्कता से बची युवती की जान
एक घायल व्यक्ति अक्षत कुमार को डायल 112 की सहायता से तत्काल सेक्टर 09 अस्पताल में करता गया भर्ती

भिलाई। थाना भिलाई नगर के डायल 112 टीम को सूचना प्राप्ता हुई की सेक्टर 06 के जर्जर पानी टंकी के उपर दो लड़के उत्सुक्तावश चडे हुए थे जो टंकी से उतरते समय सीढ़ी के टूट जाने से एक व्यक्ति गिरकर घायल हो गया है एवं एक व्यक्ति पानी टंकी के ऊपर फँस गया है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए भिलाई नगर पुलिस एवं डायल 112 टीम द्वारा घायल अक्षत कुमार प्रसाद उम्र 21 साल जिसके हाथ और पैर में गंभीर चोंट आई है उसे तत्काल ईलाज हेतु सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराकर परिजनों को सूचित किया गया एवं उपर टंकी पर फँसे सुमित भक्त 19 वर्ष को एसडीआरएफ दुर्ग की टीम बुलाकर तत्काल रेसक्यु कर सुरक्ष्रित उतारा गया। घटना के संबंध में पुलिस द्वारा पुछताछ कर जांच की जा रही है।

घायल 1.अक्षत कुमार प्रसाद पिता उमेश कुमार प्रसाद उम्र 21 साल निवासी BBA -3rd सेमेस्टर
सेंट थामस का स्टुडेंट स्थाई पता LIG-76 कैलाश नगर जामुल।

2 रेस्क्यू : सुमित भक्त पिता संजीत भक्त 19 वर्ष मैत्रिकुज रिसाली (PG)
स्थाई पता Pv 15 पखांजुर कमेटी सेंटर ।

Exit mobile version