सोमनी। आज सुशासन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम सोमनी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणजनों ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं नमन किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से न केवल देश को मजबूत दिशा दी, बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण का ऐतिहासिक कार्य कर इस क्षेत्र के विकास की नींव रखी। सुशासन, राष्ट्र निर्माण और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने अटल जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने तथा सुशासन के मूल मंत्र को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

सुशासन दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में ग्राम सरपंच नीलिमा शिवा साहू, उपसरपंच विजय राजपूत, मंडल महामंत्री रमन सिंह राजपूत ,वरिष्ठ भाजपा नेता नेपाल साहू संतोष यादव,विक्रम राजपूत, प्रताप कुमार, राजेश बंजारे , बुधराम, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थिति थे।