भिलाई। सिविक सेंटर परिवार चौक में आज मेहनतकश आवास अधिकार संघ द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के प्रणेता पंडित खुबचंद बघेल, ठाकुर प्यारे लाल सिंह, हरी ठाकुर एवं शहीद शंकर गुहा नियोगी को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी नारायण राव ने कहा कि “छत्तीसगढ़ छोटा राज्य इसलिए बना था ताकि हर खेत को पानी मिले, हर हाथ को काम मिले, हर गाँव में स्कूल हो, आदिवासियों की रक्षा हो, दलितों–पिछड़ों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिले और मेहनतकशों का शासन स्थापित हो। लेकिन यह सपना आज भी अधूरा है, और इसे साकार करने की जिम्मेदारी हम सब छत्तीसगढ़वासियों की है।”
नारायण राव ने आगे कहा कि “सच्चा छत्तीसगढ़िया वही है जो छत्तीसगढ़ की माटी, मेहनतकश जनता और राज्य के सम्मान के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने को तत्पर हो। जो व्यक्ति छत्तीसगढ़ का होकर भी इसके संसाधनों का शोषण करता है, वह छत्तीसगढ़िया नहीं कहलाया जा सकता। हमारे प्रेरणास्रोत रहे खुबचंद बघेल, शंकर गुहा नियोगी, हरी ठाकुर और ठाकुर प्यारे लाल हमेशा खनिज संपदा की रक्षा और मेहनतकशों के हित में संघर्षरत रहे।”

कार्यक्रम के बाद प्रतिनिधिमंडल ने सांसद विजय बघेल से उनके हास्पिटल सेक्टर स्थित निवास में मुलाकात की। सांसद महोदय ने सेक्टर वासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और तत्काल कलेक्टर एवं बी.एस.पी. प्रबंधन को पत्र लिखने का आश्वासन दिया। संघ ने सांसद श्री विजय बघेल के इस संवेदनशील रुख के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया। संघ का कहना है कि “जब तक उचित व्यवस्थापन नहीं होता, तब तक किसी भी प्रकार की बेदखली स्वीकार्य नहीं होगी।”
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संजना, विहीमलम्मा, टी. आदि लक्ष्मी, सुधा, नारायण राव, ब्रम्हा, अरुणा, लक्ष्मी, मन्नु, निरा, भावना, निलवेणी, टी. एली सम्मान, रूपा राव, प्रभावती, रजिया, एम. विजीया, बिमला, दिनेश यालदा, जय अम्मा, के. बालम्मा, प्रभावती कलादास डेहरिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




