शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम पाड़ादाह (खैरागढ़ )के स्कूली छात्र /छात्राओं को यातायात नियमो से अवगत कराया..
सड़क सुरक्षा माह के रूप मे पुरे जनवरी माह मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा..
(यतेंद्र जीत सिंह “छोटू”) खैरागढ़ : जिला पुलिस के सी जी द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत 06 वॉ दिन जन -जागरूकता अभियान के तहत ग्राम पाड़ादाह (खैरागढ़ ) के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे लगभग 120 छात्र /छात्राओं को शिक्षकों की उपस्थिति मे यातायात नियमों की पालन करने, यातायात संकेतक, सड़क पर चलने के तरीके, राहवीर, CPR,सड़क दुर्घटनाओ से बचाव के तरीके की जानकारी देकर उनके सवालों के जवाब दी गई।

यातायात के निर्धारित मानको का पालन करने के साथ दुर्घटनाओ मे घायलों की अधिक से अधिक मदद करने जागरूक किया गया।। सड़क दुर्घटनाओ की वर्तमान स्थिति से छात्र /छात्राओं को विशेषकर नाबालिक जो वाहन चलाते है, चालक मानको का पूर्ण ज्ञान न होने से आकस्मिक दुर्घटना का शिकार हो जाते है।। जिससे दुर्घटनाओ मे वृद्धि परिलक्षित होती है.सड़क सुरक्षा माह के रूप मे जन -जन तक गांव, गली, मोहल्ले, चौक -चौराहा मे यातायात जागरूकता अभियान चलाकर पुरे जनवरी माह मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।।