Thursday, January 15, 2026

सर्वोच्च न्यायालय हास्पिटल सेक्टरवासियों की गुहार सुनने के लिए तैयार…


भिलाई\मेहनतकश आवास अधिकार संघ के ओर से कलादास डेहरीया ने प्रेस को बताया की वयस्थापन और बेदखली को लेकर सुप्रीम कोर्ट दिल्ली मे केश लगा जिसको सुनने के लिए कोर्ट ने स्वीकार किया और त्तकाल राज्य सरकार और भिलाई इस्पात संयंत्र, और स्टील मिल्ट्री को पत्र भेजा गया है जनवरी माह मे जवाब देने के लिए कहा गया,हास्पिटल सेक्टर के मजदूरों को सर्वोच्च न्यायालय से आशा है की न्याय जरूर मिलेगा ,आज के मिटीग मे सभी मजदूरों ने रोड और कोर्ट की लडाई को तेज करने के लिए प्रतिबद्धता जाहीर किए सर्वोच्च न्यायालय ने सुनने को तैयार हुए जिससे मजदूरो मे दहशत से थोडा राहत मिला,आज के मिटीग में यह निर्णय लिया गया की 19दिसंबर को विरनारायण सिंह के विचारधारा पर संगोष्ठी को सफल बनायेंगे


आज के मिटीग में के मैरी,सुन्दरीया,ब्यास दीप,संजना,ब्रम्हा मन्नु नारायण,भावना,निरा,कलादास डेहरिया, जी लोकैया,सुनीता आम्बीनकर,जी उलदम्मा,के उर्वशी, आदी सैकडों मजदूर शामिल थे।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें