एंजेल वैली भिलाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन
भिलाई। एंजेल वैली भिलाई स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशीलता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सभी का मन मोह लिया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि भूतपूर्व प्राचार्य डॉ सुधा शुक्ला ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान हमें सत्य को स्वीकारना और वास्तविकता से परिचित होना सिखाता है। यह जिज्ञासा को ज्ञान में रूपांतरित करने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के डायरेक्टर डॉ. ए.के. मौर्य ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि पाठ्यक्रम की अतिरिक्त ऐसी गतिविधियाँ बच्चों को मंच और अनुभव प्रदान करती हैं। यह उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं और उन्हें व्यवहारिक रूप से सीखने का अवसर देती हैं – यही सच्ची शिक्षा का आधार है।

मुख्य अतिथि डॉ. सुधा शुक्ला, भूतपूर्व प्राचार्य, ने छात्रों द्वारा प्रदर्शित प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया और उनकी सराहना करते हुए कहा कि बच्चों ने विज्ञान के सिद्धांतों को न केवल समझा बल्कि उसे जीवन से जोड़ने का प्रयास किया है। उनका आत्मविश्वास बताता है कि वे आने वाले समय में समाज के लिए उपयोगी और सशक्त व्यक्तित्व बनेंगे।
विशिष्ट अतिथि डॉ. अजय आर्य ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि विज्ञान केवल प्रयोगशाला की वस्तु नहीं, बल्कि जीवन जीने की पद्धति है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने वाला मन अंधविश्वास और पाखंड से मुक्त रहता है – और यही स्वस्थ समाज की नींव है। कार्यक्रम का संचालन रश्मि त्रिवेदी द्वारा किया गया। शिक्षिकाओं में संगीता गोस्वामी रश्मि त्रिवेदी, रश्मि सिंह, स्नेहल दावड़ा, निशु और सोहनलाल ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों नव्या झा, परी यादव, संस्कृति, अयान ,तुषार के प्रोजेक्ट्स को विशेष सराहना मिली। उनके नवाचारी प्रयोगों – एयर वैट, ग्रीन एनर्जी, सस्टेनेबल लिविंग और स्मार्ट इनोवेशन मॉडल्स ने आगंतुकों को प्रभावित किया।
अभिभावकों ने भी विद्यालय की पहल की प्रशंसा की। अभिभावक प्रतिनिधि वर्षा सोमांकर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को आत्मविश्वास मिलता है और वे प्रतिस्पर्धा की भावना से आगे बढ़ना सीखते हैं। वहीं एक अन्य अभिभावक, ने कहा कि स्कूल बच्चों में जिज्ञासा और प्रयोगशीलता को बढ़ावा दे रहा है – यही उन्हें भविष्य का जिम्मेदार नागरिक बनाएगा।
प्रदर्शनी के अंत में सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। आयोजन ने विद्यालय परिसर को उत्साह, ज्ञान और नवाचार के उत्सव में बदल दिया।