Saturday, January 17, 2026

छात्रों ने शिक्षा मंत्री से लगाई गुहार — मंत्री बोले, “आपका भविष्य उजड़ने नहीं देंगे”

दुर्ग। मेहनतकश आवास अधिकार संघ के प्रतिनिधि कलादास डेहरिया ने आज प्रेस को जानकारी दी कि हास्पिटल सेक्टर के लगभग 50 छात्र-छात्राएं सुबह 10 बजे शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के निवास, विद्युत नगर, दुर्ग पहुंचे। इन छात्रों ने मंत्री जी से मुलाकात कर हास्पिटल सेक्टर के संभावित उजड़ने के खतरे के चलते अपनी शिक्षा और भविष्य पर मंडरा रहे संकट को लेकर अपनी व्यथा साझा की।

छात्रों ने बताया कि उनके माता-पिता ठेका मजदूरी कर जैसे-तैसे उन्हें पढ़ा रहे हैं। यदि उनका आवास उजड़ता है तो न केवल वे बेघर हो जाएंगे, बल्कि उनकी पढ़ाई और भविष्य भी अंधकारमय हो जाएगा। बच्चों ने मंत्री जी से अपील की, “कृपया हमारे भविष्य को बचाइए।”

मंत्री गजेंद्र यादव ने बच्चों की बातें बहुत ही गंभीरता से सुनीं और तत्काल जिला कलेक्टर को फोन कर पूरी जानकारी ली। उन्होंने आश्वस्त किया, “मैं आपके साथ हूं, आपको उजड़ने नहीं दिया जाएगा। आपका भविष्य सुरक्षित रहेगा।”

मंत्री की इस संवेदनशील प्रतिक्रिया से बच्चों की आंखों में आंसू छलक पड़े — लेकिन इस बार ये आंसू दुःख के नहीं, राहत और उम्मीद के थे।

छात्रों ने बताया कि हास्पिटल सेक्टर में कक्षा 5वीं से 12वीं तक के 387 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। यदि यह क्षेत्र उजड़ता है तो इन सभी बच्चों का भविष्य अधर में लटक जाएगा। बच्चों ने यह भी उल्लेख किया कि पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और पूर्व सांसद ताम्रध्वज साहू के प्रयासों से 10 एकड़ भूमि आवंटित करने की प्रक्रिया संयंत्र प्रबंधन स्तर पर स्वीकृत हो चुकी थी।

जब यह जानकारी मंत्री को दी गई, तो उन्होंने कहा कि इस विषय में जल्द से जल्द बैठक बुलाकर उचित निर्णय लिया जाएगा, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और क्षेत्रवासियों को स्थायी समाधान मिल सके।
मुलाकात मे सम्मलीत बच्चे
एनथोनी,रिमा,हेमा,नम्रीता दिप,विसु,आदित्य,रिबीका,कार्तीक,कुनाल,बोनी,किरन, काजल,कृष्ण, कन्ना,स्नेहाआदी बच्चो के साथ संजना,सारदा मेश्राम, नारायण राव सामील थे

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें