विद्याभारती के प्रादेशिक सचिव का प्रेम कुमार सरस्वती शिशु/उच्चतर विधालय में शैक्षणिक गुणवत्ता एवं सह प्रांत प्रमुख का सप्तशक्ति संगम विषय पर मार्ग दर्शन हेतु विधालय में आगमन हुआ

यतेंद्र जीत सिंह “छोटू”,खैरागढ़ : प्रेमकुमार सरस्वती शिशु/उच्च. माध्य. विद्या मंदिर खैरागढ़ में विद्याभारती के प्रादेशिक सचिव का विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता एवं सहप्रांत प्रमुख का सप्तशक्ति संगम विषय पर मार्गदर्शन हेतु विद्यालय में आगमन हुआ।।

उक्त बैठक में विद्या भारती प्रादेशिक सचिव लक्ष्मण राव, सह प्रान्त प्रमुख, शिशु वाटिका प्रान्त प्रमुख रामकुमार वर्मा, विभाग समन्वयक दीपक यादव, ग्राम भारती जिला प्रमुख पूरन साहू, जिला ग्रामीण विभाग समन्वयक राम यादव ग्राम अध्यक्ष पूनम साहू ,प्रधानाचार्य राजलक्ष्मी सिंह ,प्रचार्य जितेंद्र शर्मा तथा 3 नगरीय विद्यालय, 14 ग्रामीण, एवं 8 एकल विद्यालय के प्राचार्य, प्राधनाचार्य एवं आचार्य/दीदी उपस्थित रहे।। उक्त बैठक में सर्वोत्कृष्ट विद्यालय, शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम, एवं भैया/बहिनों के सर्वांगीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों चर्चा हुई।।

Exit mobile version