भिलाई। राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक 11 जनवरी कोपंडित सुंदरलाल शर्मा छत्तीसगढ़ी सरयू पारीण ब्राम्हण समाज भवन सेक्टर 7 में आयोजित किया गया। बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव शशि कांत तिवारी, सरयू पारीण ब्राम्हण समाज अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्रा,डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही, राकेश शुक्ला प्रदेश सचिव, मृदुला शुक्ला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,ईश्वर चंद्र त्रिपाठी, राष्ट्रीय कार्य करणी सदस्य, विशेष रूप से उपस्थित थे।, कार्य क्रम में सरयू पारीण, कान्यकुब्ज, सनाढ्य, गौड़, मैथिली ब्राह्मण,पंजाबी ब्राह्मण, तमिल ब्राह्मण, जिझौतिया, गुजराती ब्राह्मण,आंध्र ब्राह्मण समाज के प्रति निधि उपस्थित थे,कार्य क्रम को संबोधित करते हुए शशि कांत तिवारी ने कहा कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी को राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज का प्रादेशिक सम्मेलन/सम्मान समारोह/युवक युवती परिचय सम्मेलन सतनाम भवन,गौरव पथ, सिविल लाइन, दुर्ग में आयोजित किया जा रहा है,जो कि सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तकआयोजित किया जाएगा,इसमें ब्राह्मण समाज के समस्त सदस्य उपस्थित रहेंगे,पूरे प्रदेश के साथ साथ अन्य प्रदेशों से भी ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहेंगे,सभी विप्र बंधुओं से निवेदन किया कि इस महत्वपूर्ण कार्य क्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान करें,और विप्र समाज को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करे।

बैठक को सरयू पारीण ब्राम्हण समाज भिलाई दुर्ग के अध्यक्ष प्रभु नाथ मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज के अंतर्गत कई प्रदेश के भाषा भाषी ब्राह्मण परिवार आते हैं और समाज को और अधिक मजबूत बनाने हेतु हमें एक होकर कार्य करना है, सनातनी पद्धति को मानने वाले हम लोग है, ब्राह्मण सदैव से हर समाज को सहयोग और मदद करने हेतु आगे आता है,शिक्षा ज्ञान देना और अन्य समाज के लोगों को भी शिक्षित करना और उन्हें आगे बढ़ाने के भाव को लेकर चलता हे, हम परशु राम, चाणक्य , के बताए हुए मार्ग पर चलना है इस देश पर जब जब संकट आया तो मंगल पांडे, रामप्रसाद बिस्मिल, चंद्र शेखर आज़ाद, जैसे महान सपूतओ ने अपना बलिदान देकर इस देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया,हमें इनसे सीख लेकर ही सभी समाज को लेकर और देश प्रेम की भावना को लेकरदेश हित में कार्य करना चाहिए, कार्य करना चाहिए, प्रदेश सचिव राकेश शुक्ला ने कहा कि पूरे प्रदेश से इस कार्य क्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान करने हेतु सभी सदस्यों का आगमन होगा, आप सभी के सहयोग से ही इस कार्य क्रम की भव्यता और गरिमा बढ़ेगी, इस लिए आप सभी से निवेदन है कि तन , मन,धन से जुड़े,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मृदुला शुक्ला ने भी सभी मातृ शक्ति से इस कार्य क्रम को सफल बनाने की अपील की।

बैठक को डॉ विश्वनाथ पाणिग्रही, राकेश शुक्ला, रविन्द्र मिश्र, हरि शंकर चतुर्वेदी, रमेश शर्मा, प्रीति बेहरा, स्वीटी कौशिक ने भी संबोधित किया, बैठक में सभी ने अपने विचार व्यक्त किया बैठक में ईश्वर चंद्र त्रिपाठी, चंद्र शेखर द्विवेदी, अरुण पंडा, रामलखन मिश्र, रविन्द्र मिश्र, रत्ना नार्मदेव, प्रदीप भट्टाचार्य, कौशिक दवे, दिनेश पंड्या, डॉ गणेश पाण्डे, सत्येंद्र बहादुर तिवारी, किशोर तिवारी, उर्मिला उपाध्याय, सुनीता तिवारी, दीपक मिश्रा,अनुपमा शुक्ला, राजीव पांडे, शुभम शुक्ला, अंजना शांडिल्य,राजीव तिवारी, हरि शंकर चतुर्वेदी, विनीता तिवारी, सीमा पांडे, यश शर्मा, कांता शर्मा, एस जी तिवारी, मनोज तिवारी, एल शिवा, मृदुला शुक्ला, रवींद्र शाहू, विजय शुक्ला, दिनेश मिश्र, प्रीति बेहरा, इंद्रमणि मिश्रा, राजकुमार तिवारी, अभय वडनेरकर, कमल शर्मा, संगीता शर्मा, रमेश शर्मा, अश्विनी पांडे, रीता चौबे, निहारिका शुक्ला, अजय शर्मा, ऋषभ देव महाराज, अनुरूप मिश्र, नाना मिश्र, राजु अवस्थी, शशि कांत द्विवेदी, प्रमोद पांडे, रामकृष्ण पांडे, विभा देवी शर्मा, निखिलेश मिश्र, रज्जन अग्निहोत्री, सहित सभी ब्राह्मण बन्धुओं की उपस्थिति रही, कार्य क्रम के अंत में समापन घोषणा एवं आभार व्यक्त दीपक मिश्रा संभागीय महासचिव ने किया




