सोमनी । प्रकरण की प्रार्थीया सुशीला कोठारी निवासी ठाकुर टोला द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 26दिसंबर से दिनांक 29दिसंबर के मध्य कोई अज्ञात आरोपी प्रार्थीया के घर में प्रवेश कर घर के आलमारी में रखे सोने की पत्ती एवं 15000 रूपये को चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर थाना सोमनी में धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया, मामले की जानकारी दूरभाष के माध्यम् से वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया एवं पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भ0पु0से0) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भा0पु0से0) के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव द्वारा थाना सेमनी पुलिस की टीम गठित कर अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पता तलाश दौरान तकनीकी सहयोग से विधि से संघर्षरत बालक द्वारा घटना दिनांक को प्रार्थीया के घर में प्रवेश कर चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किये हुए नगदी रकम में से 5000/- रूपये का अन्य अभियुक्त मितेश मारकण्डे निवासी ठाकुर टोला के साथ राजनांदगांव जाकर कपडा खरीदना तथा चोरी के सोने को बेचने का प्रयास करना नही बिकने पर मितेश मारकण्डे के पास रखना व चोरी के बाकी रकम को खाने पीने एवं कपड़ा व अन्य सामान खरीदने में मितेश के साथ मिलकर खर्च करना बताने पर आरोपी मितेश मारकण्डे पिता स्व0 आत्माराम उम्र 22 साल निवासी ग्राम ठाकुरटोला थाना सोमनी जिला राजनांदगांव छ0ग0 को गिरफतार कर एवं नाबालिक बालक का सामाजिक पृष्ठिभूमि तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, चोरी की 06 नग सोने की पत्ती को अभियुक्त मितेश मारकण्डे से जप्त किया गया है साथ ही विधि से संघर्षरत बालक के पेश करने पर चोरी के पैसे से खरीदा गया कपड़ा जूता सामान जप्त किया गया है।
उपरोक्त प्रकरण में निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव, सउनि राजू मेश्राम, प्र0आर0 राजश्री सिंह, आर0 जी0शंकर राव, बिरेन्द्र मण्डावी एवं समस्त थाना स्टाफ सोमनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
चोरी करने वाले एक विधि से संघर्षरत बालक सहित अन्य एक आरोपी को सोमनी पुलिस ने पकड़ा चोरी के 06 नग सोने की पत्ती करीब 5 ग्राम एवं चोरी के पैसे से खरीदा गया सामान किया गया बरादमद….




