कुलपति प्रो (डॉ) लवली शर्मा ने दी सितार वादन की प्रस्तुति
खैरागढ़ : पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र की स्मृति में शुक्रवार 7 नवंबर को इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में श्रुति मंडल का आयोजन किया गया।। इस दौरान बंकिमचंद्र चट्टर्जी द्वारा रचित राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर संगीत संकाय के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगीत की प्रस्तुति दी गई।। इसके पश्चात प्रेजेंटेशन के माध्यम से पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की जीवनी पर प्रकाश डाला गया।। इसके बाद शिवम सोनी के द्वारा शास्त्रीय (ख़्याल) गायन एवं सम्राट भट्टाचार्य के द्वारा उपशास्त्रीय गायन की प्रस्तुति दी गई।। सहयोगी कलाकार के रूप में दीपसुन्दर भौमिक (हारमोनियम), डॉ. शिवनारायण मौरे (तबला) व ऋषभ मिस्त्री (हारमोनियम) शामिल रहे।।

कुलपति प्रो (डॉ) लवली शर्मा के सितार वादन से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
उक्त कार्यक्रम में कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) लवली शर्मा ने सुमधुर सितार वादन (राग सरस्वती) की प्रस्तुति दी जिसे सुनकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए।।सहयोगी कलाकार के रूप में पं.अवध सिंह ठाकुर (तबला) शामिल रहे।। मंच संचालन श्रुति जैन एवं श्रद्धा सुमन वाचन मयंक बिसेन ने किया।। कार्यक्रम के अंत में राज्योत्सव के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता ओपन कैटेगरी में प्रथम कानन खंडेलवाल, द्वितीय पंकज नेताम एवं तृतीय रक्षिता मौर्य तथा रंगोली प्रतियोगिता में विजयी प्रथम गुलशन साहू, द्वितीय महेंद्र कुमार एवं तृतीय अंजल यादव को कुलपति महोदया के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।।





