भिलाई। शिव जी अर्पण सेवा समिति,भिलाई नगर द्वारा सरस्वती नमन पब्लिक स्कूल कांट्रेक्टर कॉलोनी भिलाई में कक्षा नर्सरी Nursary से आठवीं 8th तक के बच्चों को समिति के सभी सदस्यों द्वारा 200 बच्चों को रबर,कटर,स्केल रखने हेतु चैन प्लास्टिक पाउच और चॉकलेट बच्चों को दिया गया जिससे बच्चों को स्कूल में पढ़ने में मन लगे पढ़ने में प्रोत्साहन मिले और उनकी शिक्षा में बदलाव आए ऐसे प्रयास समिति के द्वारा किया जा रहा है जिस नेक कार्य में समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
बच्चों को शिव जी अर्पण सेवा समिति ने दिया उपहार




