भिलाई नगर। शिव मिनरल्स के संचालक विजय अग्रवाल और रोशन लाल अग्रवाल की माता श्रीमती शांति देवी अग्रवाल का आज सोमवार को मित्तल हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार, 18 नवंबर को उनके निवास G-402, श्री राम हाइट्स, कैलाश नगर, क्रिश्चियन कॉलेज के समीप, भिलाई से निकलेगी। अंतिम संस्कार प्रातः 11 बजे रामनगर मुक्तिधाम में किया जाएगा। एमएसएमई उद्योग संघ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
निधन : श्रीमती शांति देवी अग्रवाल




