कर्मियों का अनुभव हमारी बहुमूल्य पूंजी – ईडी एम.एस.चौहान
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी डंगनिया मुख्यालय के भारप्रेषण कक्ष में आज अधीक्षण अभियंता सहित 7 अधिकारी-कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पश्चात् विदाई दी गई। इस अवसर पर पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक (वित्त) एम.एस.चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। विदाई समारोह में मुख्य अभियंता(मानव संसाधन) ए.एम.परियल, मुख्य अभियंता (भार प्रेषण) शारदा सोनवानी, मुख्य अभियंता (एस.एंड पी) केबी पात्रे, मुख्य अभियंता (प्रोजेक्ट) प्रसन्ना गोसावी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी एच.एल.पंचारी ने संयुक्त रूप से सेवानिवृत्तजनों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृतिचिन्ह भेंट कर उनके सुखमय जीवन की कामना की।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वित्त) चौहान ने बिजली कर्मियों के कार्यां की सराहना करते हुए हुए कहा कि बिजली कर्मियों के पास बहुमूल्य अनुभव की पूंजी है और उनके योगदान से हम उपभोक्ता संतोष के लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं।
आज सेवानिवृत्त कर्मचारियों में अधीक्षण अभियंता अरूण कुमार चक्रवर्ती खेदामारा भिलाई, अधीक्षण अभियंता नरेंद्र कुमार बिसेन रायपुर, निज सचिव के. श्रीनिवास बिलासपुर, अनुभाग अधिकारी भीष्म प्रसाद तिवारी रायपुर, लाइन सहायक श्रेणी- एक राम दयाल साहू भिलाई, लाइन सहायक श्रेणी- एक ए. गोविंद राजू बिलासपुर, कनिष्ठ पर्यवेक्षक (परीक्षण) जी.ई. हैरिस कोरबा शामिल हैं। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन कार्यपालन अभियंता (पी.एंड एस.) पंकज चौधरी तथा संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) गोविंद पटेल ने किया। सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों ने सेवा के दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों से मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।




