निकुम/ स्वामी आत्मानंद एक्सीलेंस हिंदी व इंग्लिश मीडियम निकुम के स्कूली बच्चों ने स्कूल स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा से खेल मैदान में खेलो जमकर प्रदर्शन कर दर्शकों से वाहवाही बटोरी, गौर हो कि इस आयोजन में मुख्य अतिथि ग्राम निकुम सरपंच भागवत पटेल रहे, अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य माधव प्रसाद देशमुख रहे, वही इस आयोजन में वरिष्ठ प्रतिनिधि रहे।
सभी ने सर्वप्रथम मां सरसस्वती की तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर खिलाड़ियों को तिलक कर खेल मैदान में खुद गोला फेंक कर श्री गणेश किया, वही स्कूली बच्चों ने दौड़, ऊंची कूद , गोला फेक, कुर्सी दौड़, कबड्डी, सहित एथलीट्स में बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई, इस अवसर सरपंच भागवत ने कहा कि खेलो से बच्चो में अनुशासन , आत्मविश्वास सहित प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है, वही निकुम स्कूल प्राचार्य एस देवराजन ने कहा कि विजेता बच्चो को सम्मानित किया जाएगा, इस अवसर पर सेजस स्कूल निकुम की टीचर्स खुशबु मिश्रा, डॉ दिव्या पवार, रिया भोयार, निशि चंद्राकर, हर्षा सिन्हा, पी टी आई महेश्वर साहू सहित सभी स्टॉप रहे




