सड़क दुर्घटना में दिवंगत ताम्रध्वज जंघेल के परिजनों को एसबीआई जनरल बीमा ने सौंपा बीस लाख रुपये का दावा राशि….

बीमा की एक छोटी तैयारी बनी परिवार के लिए बड़ी राहत…


(यतेंद्र जीत सिंह “छोटू”) खैरागढ़ : जीवन की अनिश्चित परिस्थितियों में सुरक्षा का कवच बनकर बीमा अक्सर संकट के समय बड़ा सहारा बनता है।। इसी का एक सजीव उदाहरण सामने आया जब भारतीय स्टेट बैंक तथा एसबीआई जनरल बीमा ने सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए ताम्रध्वज जंघेल के परिवार को बीस लाख रुपये की दुर्घटना बीमा दावा राशि प्रदान की।।

यह राशि दिवंगत के पिता प्रहलाद जंघेल को भारतीय स्टेट बैंक खैरागढ़ शाखा के प्रबंधक बिरेन्द्र कुमार तथा एसबीआई जनरल बीमा के क्षेत्रीय व्यवसाय अधिकारी साकेत यदु द्वारा औपचारिक रूप से सौंपी गई।। ताम्रध्वज जंघेल ने केवल एक हजार रुपये प्रीमियम देकर एसबीआई जनरल बीमा की व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी ली थी।।

दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु के बाद यही पॉलिसी उनके परिवार के लिए आर्थिक आधार बनकर सामने आई।। एसबीआई जनरल बीमा की यह पॉलिसी दुर्घटना की किसी भी गंभीर स्थिति में परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है।।

इसके अंतर्गत आकस्मिक मृत्यु पर संपूर्ण वित्तीय सहायता, स्थायी अथवा आंशिक विकलांगता पर आर्थिक सुरक्षा, अंतिम संस्कार व्यय की सहायता, बच्चों की शिक्षा हेतु वित्तीय सहयोग, अनुकूलन भत्ता तथा एम्बुलेंस सुविधा जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएँ शामिल हैं।।


यह पॉलिसी अठारह वर्ष से पैंसठ वर्ष आयु समूह तक के सभी भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है और इसे भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं से सरलता से प्राप्त किया जा सकता है।।
दावा राशि प्रदान करते समय शाखा प्रबंधक बिरेन्द्र कुमार ने कहा कि बीमा जीवन में सुरक्षा का अभिन्न हिस्सा है।।

ताम्रध्वज के परिवार को जो सहायता मिली है,वह समय पर बीमा लेने की समझ और जागरूकता का परिणाम है।।


एसबीआई जनरल बीमा के क्षेत्रीय अधिकारी साकेत यदु ने भी उपस्थित नागरिकों से आग्रह किया दुर्घटनाओं से उत्पन्न आर्थिक संकट से बचने के लिए ऐसी सुरक्षा पॉलिसियों का लाभ अवश्य उठाएँ।।

Exit mobile version