शिक्षा के साथ साथ आज बच्चों में संस्कार होना जरूरी…..
भिलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरई व मरोदा टैंक भिलाई में आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह एवं बाल मेला कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान दायिनी मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर किया गया। बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुपम प्रस्तुति प्रदान किया।इस दौरान संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्राचार्य ने प्रस्तुत किया ।

इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा उनके उज्ज्वल ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं।

विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और बच्चों सर्वांगीण विकास भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।सभी को अपने अपने स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम की प्रतिक्षा रहता है पहले से ही बच्चे तैयारी में लग जाते यह एक अवसर होता हैं बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का ।आप सभी को नूतन नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और अनंत बधाई।

इस गरिमामय आयोजन में प्राचार्य सीमा दवे, उतई भाजपा मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष एकनाथ अनुपम साहू, राजू राकेश जंघेल, महामंत्री चंदू देवांगन, प्रवीण यदु, सरपंच डोमार सिंह साहू, सोसाइटी अध्यक्ष फलेंद्र सिंह राजपूत, अनिल देशलहरे, गौरी रिगरी, पूजा मानिकपुरी, भुनेश्वरी साहू, ममता देवांगन, देवला सिन्हा, तेजनाथ साहू, कुमार राम साहू, सतरूपा साहू, अंजू कोसरे, प्रशांत सिंह, सुंदर साहू, विधायक प्रतिनिधि प्रशांत सिंह ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि छबि लाल साहू
शाला विकास प्रबंधन समिति अध्यक्ष देवेन्द्र साहू, रमेश वर्मा, नेताप्रतिपक्ष शैलेंद्र कुमार साहू, पार्षद सरिता देवांगन, पूनम सपहा, गैंदलाल जंघेल, सितारा देवी विश्वकर्मा, माला सिंह, नरेन्द्र निर्मलकर, मुकेश यादव, प्राचार्य मित्रा राय चौधरी, वी.के.
सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं पालकगण उपस्थित रहे।




