Saturday, January 17, 2026

दुलकी माइंस के कमकासुर में सेल-बीएसपी का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र अपने परिचालन क्षेत्रों एवं आसपास के समुदायों के समग्र विकास हेतु निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत निरंतर अनेक जनकल्याणकारी कार्य संचालित करता है। इसी श्रृंखला में संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा विगत दिनों दुलकी माइंस के कमकासुर गाँव में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 59 ग्रामीणों ने निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं उपचार सुविधाओं का लाभ उठाया। शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीणों को निःशुल्क दवाइयाँ प्रदान की गईं तथा विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जाँचें की गईं। इस अवसर पार 140 से अधिक रक्त परीक्षण किए गए, जिनमें 45 सिकल सेल परीक्षण, 95 एनीमिया टाइपिंग तथा एचबी प्रतिशत जाँच शामिल थीं।

इस अवसर पर सीएसआर विभाग की मेडिकल टीम जिसमें मेडिकल कंसल्टेंट, नर्सिंग स्टाफ तथा ब्लड शुगर, एचबी और बीपी जांच हेतु तकनीकी सदस्य शामिल थे, जिन्होंने शिविर में अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता दी गई, जिससे वे अपने परिवारों के स्वास्थ्य के प्रति अधिक सजग रह सकें।

उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र का निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग जन-स्वास्थ्य एवं सामुदायिक कल्याण के क्षेत्र में विशेष रूप से सक्रिय है। समय-समय पर खदानों एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों तक बुनियादी चिकित्सा सुविधाएँ पहुँच सकें।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें